शरदीय कावड़ मेले की शुरुआत होने के साथ ही 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है, जिसको पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। तो वही दूर दूर से कावाड़िये भगवान भोलेनाथ का जलभिषेक करने के लिए धर्मनगरी हरिद्वार से भारी संख्या में शिव भक्त गंगा जल लेने पहुंचते है।
आने वाले शिव भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कते ना हो इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को सुचारु रूप से व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए है। वही जिला प्रशासन इस बार भारी संख्या में कावड़िया आने की उम्मीद जता रहा है जिसके लिए हरिद्वार बिजनौर रोड पर व्यापक व्यवस्था करी गई हैं और साथ ही ट्रैफिक प्लान भी लागू किया गया है।
धर्मनगरी हरिद्वार में सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा तय करने के बाद कावड़िए अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। तो वही कांवरियों को किसी प्रकार की दिक्कतें परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर लिए। जिसको लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को अच्छी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। वही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी ना हो इसके लिए सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सरकार हर बार कावड़ियों के लिए अच्छी व्यवस्था करती है और कावड़ियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं।