Aadi Mahotsav: प्रधानमंत्री मोदी आज मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में करेंगे आदि महोत्सव का शुभारंभ

Aadi Mahotsav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में मेगा नेशनल ट्राइबल फेस्टिवल ‘आदि महोत्सव’ का शुभारंभ करेंगे। आयोजन का मकसद राष्ट्रीय मंच पर जनजातीय संस्कृति को दर्शना है।
पीएमओ के बयान के मुताबिक, आदि महोत्सव के तहत आदिवासी संस्कृति, शिल्प, भोजन, वाणिज्य और पारंपरिक कला की भावना का जश्न मनाया जाएगा। ये महोत्सव जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ लिमिटेड (TRIFED) की एक वार्षिक पहल है। इस वर्ष इसे 16 से 27 फरवरी तक दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ऑफिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि आयोजन स्थल पर 200 से ज्यादा  स्टालों में देश भर से जनजातियों की समृद्ध और विविध विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा। लगभग 1000 आदिवासी कारीगर महोत्सव में हिस्सा लेंगे। आदिवासियों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने, उनकी कला-संस्कृति को पहचान दिलाने के लिए इस महोत्सव का आयोजन किया गया है।
बयान में कहा गया कि संयुक्त राष्ट्र ने भारत सरकार के प्रस्ताव पर 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष का ऐलान किया है। ऐसे में आदिवासियों द्वारा उगाए गए अन्न का भी प्रदर्शन किया जाएगा। 13 प्रदेशों के आदिवासी रसोइए यहां जायके का तड़का लगाएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles