Sri Lankan people attack Indian fishermen: तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने सोमवार यानी बीते कल विदेश मंत्रालय से मदद की अपील की है. CM स्टालिन ने 15 फरवरी को श्रीलंका के लोगों की तरफ से भारतीय मछुआरों के साथ की गई मारपीट की कड़ी आलोचना की है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को एक चिट्ठी लिखी है. लेटर में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा है कि तमिलनाडु के मछुआरों के लिए उचित कार्रवाई की जानी चाहिए.
उन्होंने ने अपने लेटर में लिखा कि मैं 15 फरवरी को तमिलनाडु के मछुआरों पर हुए वार की घटना पर आपका तत्काल ध्यान खींचना चाहता हूं. सीएम ने आगे कहा कि इस हमले में, रजिस्ट्रेशन नंबर IND-TN-06-MO-3051 वाला एक कंट्री क्राफ्ट मछली पकड़ने के लिए निकला था. जब वे थोप्पुथुराई के पहले मछली पकड़ रहे थे, तभी मछली पकड़ने वाली तीन नावों में तकरीबन 10 श्रीलंकाई लोगों ने भारतीय मछुआरों वाली नौका को घेर लिया और हमारे बेगुनाह भारतीय मछली पकड़ने वाले लोगों को लोहे की रॉड, डंडों और चाकुओं से पीटा. जिसके बाद एक भारतीय जख्मी हो गया और उसके सिर और बाएं हाथ में गंभीर चोट आई. इसके अलावा पांच अन्य भारतीय मछली पकड़ने वाले लोगों को अंदरूनी जख्म आए हैं.
I'm pained to point out that attacks on our fisherfolks by SriLankan nationals are getting frequent & in a recent incident, our fishermen from Nagapattinam were beaten with iron rod, sticks & knives. (1/2) pic.twitter.com/ZVuhAYZ7Z2
— M.K.Stalin (@mkstalin) February 20, 2023
उन्होंने ने लेटर में आगे कहा कि इसके अतिरिक्त, यह माना जा रहा है कि श्रीलंकाई लोग वॉकी टॉकी, GPS डिवाइस, बैटरी और 200 KG मछली समेत लगभग 2 लाख रुपये का सामान ले गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि घायल भारतीय मछुआरों को उपचार के लिए नागपट्टिनम के गवर्नमेंट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. CM स्टालिन ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को लिखे लेटर में कहा कि मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि श्रीलंकाई नागरिकों से हमलों की ये घटनाएं लगातार हो रही हैं.
I request Hon @DrSJaishankar to take this up with SL Govt urgently to restrain such attacks. (2/2)
— M.K.Stalin (@mkstalin) February 20, 2023