बनारस के लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव स्थित सीमेंट पाइप की फैक्ट्री में सेक्स रैकेट का घिनौना काम हो रहा था। मुखबिर के इनपुट के आधार पर पुलिस ने रेड डालकर इसका खुलासा किया। मौके से तीन लड़कियां और छह शख्स को गिरफ्तार किया गया हैं। जबकि फैक्ट्री के स्वामी सहित तीन लोग फरार हो गए। लोहता थाना इंचार्ज राजकुमार पांडेय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बनकट स्थित एक पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा चलाया जाता है। इस आधार पर ACP विदुष सक्सेना की अगुवाई में पाइप फैक्ट्री में रेड डाली गई।
पकड़े गए आरोपियों में कोरौती-लोहता निवासी शुभम सिंह उर्फ राहुल, बनकट-लोहता निवासी धर्मेंद्र कुमार, भरथीपुर-मुगलसराय (चंदौली) निवासी सोनू जायसवाल, कालीमहल-आनंद नगर (मुगलसराय-चंदौली) निवासी संदीप जायसवाल, कबीरपुर (मुगलसराय-चंदौली) निवासी प्रेम कुमार सोनकर, मानिकपुर सेनरी (बक्सर-बिहार) निवासी संजय यादव समेत तीन लड़कियां शामिल हैं।
आरोपियों के पास से आपत्तिजनक सामान, नशीली दवा, 11 मोबाइल फोन व 41 हजार 651 रुपये प्राप्त किए गाय। आरोपितों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों में धर्मेंद्र ग्राम प्रधान का बेटा भी है।