Mcd Mayor Election: बवाल के बाद MCD की कार्यवाही कल तक के लिए टाली गई, स्थगित हुआ स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव

Mcd Mayor Election: बुधवार यानी 22 फरवरी को  MCD के मेयर इलेक्शन के लिए MCD हाउस में बुलाई गई पार्षदों की मीटिंग में जमकर बवाल हुआ। मेयर और डिप्टी मेयर के इलेक्शन के बाद स्टैंडिग कमेटी इलेक्शन के दोनों आम आदमी पार्टी और भाजपा के पार्षदों में जमकर हाथापाई हुई। 

इस दौरान एमसीडी सदन में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों एक-दूसरे पर पानी की बोतलें फेंकते नजर आएं, जिस वजह से कई बार हंगामा हुआ, जिससे स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव में विलंब हुआ।

इससे पहले दिन में मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट्स के चुने जाने के बाद हाउस को एक घंटे (शाम 4:20 बजे से शाम 5:20 बजे तक) के लिए स्थगित कर दिया गया था। हालांकि, जब कार्यवाही प्रारंभ हुई, तो बीजेपी  पार्षदों ने पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल फोन की इजाजत देने पर आपत्ति जाहिर की । बृहस्पतिवार सुबह एमसीडी हाउस की कार्यवाही प्रारंभ होने पर फिर से बवाल शुरू हो गया। इस वजह से सदन की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

हुए बवाल पर महापौर शैली ओबरॉय ने कहा कि भाजपा पार्षदों की वजह से स्टैंडिग कमेटी का चुनाव नहीं हो पाया। बार-बार हाउस स्थगित करना पड़ा। उन्होंने भाजपा के पार्षदों द्वारा तोड़फोड़ और बैलेट बॉक्स को कब्जे में लेने का आरोप लगाया। मेयर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के कारण आज एक बार फिर वही हुआ, जो बुधवार शाम से लेकर रात तक हुआ।

शैली ओबेरॉय ने आगे कहा कि शीर्ष अदालत के आदेश का पालन नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि अब तक 13 बार एमसीडी हाउस को स्थगित करना पड़ा है। भाजपा की पार्षद और मेयर पद की उम्मीदवार रेखा गुप्ता, अमित नागपाल ने तोड़फोड़ की। महापौर शैली ओबरॉय ने कहा CCTV चेक कर जिसने ने नुकसान किया है, उससे उसकी भरपाई की जाएगी। तोड़फोड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles