कार्यकारिणी बैठक में शाह बोले- बीजेपी ‘मेकिंग इंडिया’ तो कांग्रेस ‘ब्रेकिंग इंडिया’ में जुटी

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा और आखिरी दिन होगा. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री समेत सभी कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी के भाषण के साथ दूसरे और अंतिम दिन इस बैठक का समापन होगा.

पहले दिन अमित शाह ने बैठक को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव आसानी से जीतने का फॉर्मूला बताया. शाह ने कहा कि, अमित शाह ने कहा कि, SC/ST मुद्दे पर भ्रम पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन बीजेपी इसका डटकर मुकाबला करेगी, इससे 2019 के चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. शाह ने कहा, अगले सात महीने में सिर्फ़ दो चीज़ें याद रखें भारत माता और कमल का फूल.

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत भाजपा के अन्य दिग्गज नेता शामिल रहे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद पहली बार हुई बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक की जानकारी देने के लिए रक्षामंत्री सीतारमण को मैदान में उतारा गया.

अर्थव्यवस्था की स्थिति पर विपक्ष की आलोचना के बीच शाह ने कहा कि ‘पार्टी के कार्यकर्ता अर्थव्यवस्था को लेकर ‘पी. चिदंबरम एंड कंपनी’ द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों को तथ्यों के आधार पर चुनौती दें.’ अमित शाह ने कहा, ‘भाजपा इंडिया को बनाने का काम कर रही है. भाजपा मेकिंग इंडिया के लिये प्रयासरत है जबकि कांग्रेस ब्रेकिंग इंडिया में जुटी है.’

उन्होंने कहा, कि कांग्रेस की पहचान आज ब्रेकिंग इंडिया समूहों के साथ होती है. उन्होंने कहा कि, आज अर्थव्यवस्था की स्थिति काफी बेहतर है तथा फ्रांस को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. सरकार की आर्थिक समावेशीकरण की पहल के तहत योजनाओं का लाभ गरीब, ओबीसी, महिलाओं, युवाओं समेत समाज के सभी वर्गों के पास पहुंच रहा है. इसके साथ ही भाजपा अध्यक्ष ने किसानों को समर्थन मूल्य में वृद्धि एवं सिंचाई व्यवस्था को बेहतर बनाने का जिक्र किया.

अमित शाह ने कहा, ’19 राज्यों में बीजेपी की सरकार है, जहां हम आसानी से चुनाव जीत जाएंगे. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना जैसे राज्यों में हम दूसरे नंबर पर हैं. इन राज्यों में एंटी-इनकंबेसी का फायदा बीजेपी को मिलेगा. साथ ही हम आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles