Umesh Pal Murder prayagraj: प्रयागराज में बीएसपी एमएलए राजू पाल मर्डर केस के इकलौते गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या का मामला शनिवार को विधानसभा में भी गूंजा। नेता प्रतिपक्ष और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ये मसला उठाया। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माफिया अतीक अहमद को समाजवादी पार्टी ने ही पाला।
CM योगी ने कहा कि माफिया अतीक अहमद का नाम उमेश पाल की हत्या से जोड़ा जा रहा है। इस केस में समाजवादी पार्टी हमारे ऊपर प्रश्न उठा रही है लेकिन अतीक अहमद को सपा ने ही पाला है।
योगी आदित्यमनाथ ने आगे कहा, अतीक को 1996 में एमएलए और 2004 में सांसद समाजवादी पार्टी ने ही बनाया। इस पर सपा सुप्रीमों ने उनको टोकते हुए कहा कि अतीक इस वक्त बहुजन समाज पार्टी में हैं और BSP से BJP की दोस्ती है। ऐसे में सीएम योगी अतीक अहमद की पार्टी का नाम नहीं ले रहे हैं।
The mafia who has done this act is absconding from the state today, whoever the mafia may be, our government will not let 'mafia raj' prevail in the state: UP CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/ls3DR8W5Nz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 25, 2023
उमेश पाल की हत्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर काम कर रही है। इस केस में जो दोषी पाए जायेंगे उनपर कड़ी कार्रवाई होगी। किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा। माफियाओं को मिट्टी में मिला दिया जाएगा।
माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे… pic.twitter.com/GgrXXRa5li
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 25, 2023