G20 समिट के लिए आए गमले को महंगी गाड़ी से आए चोर उठा ले गए, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Gurugram G20 Flower Pots Theft Case: G20 समिट में शहर के सौंदरीकरण के लिए लाए गए पौधों के गमले को चुराने के प्रकरण में गुणगांव पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है और एक आदमी  को अरेस्ट  किया है. इसके साथ ही गुरुग्राम पुलिस ने उस कार को भी बरामद कर लिया है, जिसमें चोरी के गमले ले जाए गए थे. 

पुलिस ने चोरी किए गए गमले भी बरामद कर लिए हैं. गौरतलब है कि इन पौधों के गमले G20 समिट में शहर के सौंदरीकरण के लिए रखे गए थे और इनको चोरी करने का वीडियो इंटरनेट पर छाने के बाद प्रशासन ने पुलिस में शिकायत की थी.

G20 समिट के लिए लाए गए गमलों को चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राज खुला कि सड़क से गमले उठाने वाले चोर 40 लाख की गाड़ी से आए थे. वीडियो में नजर आ रहा रहा है कि चोर किआ कार्निवल (Kia Carnival) से आए और सरेआम पौधों के गमलों को कार की डिग्गी में रखना शुरू कर दिया.

वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किआ कार्निवल (Kia Carnival) कार आकर रुकती है और गाड़ी से दो लोग नीचे उतरते हैं. इसके बाद सड़क किनारे शहर सजाने के लिए रखे पौधों के गमले उठाकर कार की डिग्गी में रखने लगते हैं. वीडियो गुरुग्राम के शंकर चौक का बताया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles