Holi Celebration2023: होली का रंग अब हर जगह चढ़ता दिखाई दे रहा है। चाहे आम लोग हो या फिर पॉलिटिकलपार्टियां… सभी लोग होली के माहौल में लबरेज हैं। अब जब बात होली (Holi 2023) की है तो पिचकारी का जिक्र होना भी स्वाभाविक है, क्योंकि पिचकारी के बिना होली पूरी कैसे होगी है। पिछले कुछ सालों में मार्केट में किस्म -किस्म की पिचकारियां देखने को मिली हैं। इसी तरह इस वर्ष भी बाजारों में पॉलिटिकल थीम वाली पिचकारियां (Political Pichkari) और मास्क की सेल हो रही है।
ANI के अनुसार , यूपी के गोरखपुर की मार्केट्स में बुलडोजर पिचकारी से लेकर मोदी-योगी के मुखौटे देखने को मिल रहे हैं। इसके अलावा अन्य पॉलिटिकल पार्टियों की भी पिचकारियां भी बिक रही हैं। इसके अलावा रंगों का उत्सव नजदीक आते ही बाजारों की तंग गलियां अबीर, गुलाल और रंग से इतराती दिख रही हैं।
समाचार एजेंसी से बातचीत में एक विक्रेता ने बताया कि होली के पर्व पर कार्टून पिचकारी के साथ बुलडोजर पिचकारी, मोदी मास्क, योगी मास्क, टोपियां और केसरिया बेल्ट की बेहद मांग है। उन्होंने बताया कि मार्केट में पिचकारी 5 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक की बिक रही है। खरीदारों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
दूसरे विक्रेता ने बताया कि मार्केट में कई तरह पिचकारी बेची जा रही हैं। इस वर्ष बुलडोजर पिचकारी, पबजी पिचकारी, डोरेमोन पिचकारी, बेबी गर्ल पिचकारी काफी बड़े लेवल पर सेल हो रही हैं। दुकानदार विनोद चौधरी ने ANI को बताया कि इस बार होली पर बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली पिचकारियों की भी खासी मांग है।