PM Kisan 13th Installment: होली से पहले पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त किसानों को मिल गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने 8 करोड़ किसानों को 16,800 करोड़ की सौगात दी है। किस्त का 2 हजार रुपया पाकर ज्यादातर किसान खुश हैं। कुछ ऐसे भी किसान हैं, जिन्हें अभी तक 2 हजार रुपए नहीं मिले हैं। आइए जानते हैं किस्त न आने की क्या वजह हो सकती है।
पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त रुकने ही कई वजह हो सकती हैं। जैसे किसान का ई-केवाईसी का न होना, आधार पर सीडिंग, लैंड सीडिंग होना। इसके अलावा अकाउंट नंबर में गलत डिजिट का ऐड होना। गलत आधार नंबर की वजह से भी किस्त अटक सकती है।
पहले आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। वहां आपको राइट साइड में ‘Farmers Corner’ का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें। फिर ‘Beneficiary Status’ दिखेगा उसपर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन 2 नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके बैंक अकाउंट में पैसे आए हैं या नहीं। आपने जिस विकल्प का चुना है। उसका नंबर डालिए। इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करिए।