फागुन के महीने में रंग बिरंगी होली का महा पर्व मनाया जाता है. इसी फागुन के महीने में लोग फगुआगीत भी गाते हैं. शहरों में भले ही यह परंपरा अब लुप्त हो रही हो लोग डीजे के साथ होली का गाना लगाकर मौज मस्ती कर रहे हो. लेकिन गांव में अभी भी ढोल मजीरे के साथ होली पर फगुआ गीत गाते है. लेकिन क्या आपको पता है इस महीने में फगुआ गीत क्यों गाया जाता है ? नहीं पता तो कोई बात नहीं राजसत्ता एक्सप्रेस आपको इसकी जानकारी देने वाला है.
दरअसल भारत के हिंदी महीने में 1 महीने का नाम फागुन होता है. जिसे अंग्रेजी में मार्च का महीना कहते हैं और हिंदू पंचांग के अनुसार फागुन माह की पूर्णिमा को होली का महापर्व मनाया जाता है. इस दिन भक्तों से लेकर भगवान तक हिंदू से लेकर मुस्लिम तक सब आपसी सौहार्द की होली खेलते हैं.इसी दिन लोग अपने घरों से निकलकर एक मंडली बनाते हैं और ढोल मजीरा के साथ घर-घर फगुआ का गीत गाते हैं.