Saturday, November 23, 2024

Hyundai का Verna बनेगी गेम चेंजर, जानिए क्या है खास

हुंडई भारत में टॉप 3 कार निर्माता कंपनी में शामिल है। कंपनी समय-समय पर नई गाड़ियाँ देश में लॉन्च करती रहती है। कंपनी के भारत में लाइनअप की बात करें, तो इसमें एक से बढ़कर एक शानदार गाड़ियाँ हैं। इन्हीं में से एक है हुंडई वरना (Hyundai Verna)। यह कंपनी की शानदार और काफी पॉपुलर सेडान है और कई साल से भारतीय मार्केट में है। इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए ही कंपनी इसके नए वर्ज़न Hyundai Verna 2023 को इसी महीने 21 मार्च को लॉन्च करने वाली है। इसके लॉन्च के कुछ दिन पहले ही इसके फीचर्स का खुलासा हो गया है।

हाल ही में कंपनी की तरफ से नई Hyundai Verna 2023 के फीचर्स का खुलासा किया गया है। इससे कुछ दिन पहले इसकी तस्वीरें भी लीक हो गई थी। आइए जानते हैं इस नई सेडान में क्या खास है।नई Hyundai Verna 2023 में 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का इस्तेमाल होगा। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम कार के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से भी कनेक्टेड होगा।

एक्सटीरियर हाइलाइट्स की बात करें, तो नई Hyundai Verna 2023 में हॉरीज़न LED DRLs हेडलैम्प्स मिलते हैं। पीछे की तरफ इस कार में कनेक्टेड LED टेललैम्प्स मिलते हैं। इन दोनों से कार का एक्सटीरियर हाईलाइट होता है और कार थोड़ी ज़्यादा चौड़ी होती है।नई Hyundai Verna 2023 में 8-स्पीकर BOSE साउंड सिस्टम मिलेगा।नई Hyundai Verna 2023 में स्विचेबल इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही स्विचेबल क्लाइमेट कंट्रोलर भी मिलेगा।नई की फ्रंट सीट्स हीटेड तो होंगी ही, साथ ही वेन्टिलेटेड भी होंगी। फ्रंट सीट्स में ये दोनों खासियत ज़्यादातर लग्ज़री गाड़ियों में ही देखने को मिलती हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles