Rang Panchami: हिंदू पंचांग के मुताबिक हर साल चैत्र महीने की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को रंग पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है। पौराणिक मन्यताओं के मुतबिक इस दिन देवी – देवता होली का पर्व मनाते हैं। यही वजह है कि इस दिन आसमान में रंग , गुलाल उड़ाया जाता है। साथ ही प्रभु श्रीकृष्ण एवं राधा जी की पूजा की जाती है।
एक पंडित जी की मानें तो रंग पंचमी के दिन कुछ आसान से ज्योतिष के उपाय कर आप अपने भाग्य का उदय भी सकते हैं। इन उपायों से आपके घर में धन धान्य की बारिश होती है और पति-पत्नी के रिश्ते भी मधुर होते हैं।
देव होली यानी रंग पंचमी पर प्रातः उठकर पति-पत्नी दोनों स्नान कर भगवान श्रीकृष्ण एवं राधाजी की पूजा -अर्चना करें। उन्हें एक साथ गुलाल, अबीर अर्पित कर उनका आशीष प्राप्त करें । इस टोटकों से वैवाहिक जीवन की सारी परेशानियां खत्म होती हैं। साथ ही उनके बीच प्रेम संबंध मजबूत होते है।
रंग पंचमी के दिन मां लक्ष्मी की आराधना की जाती है। उन्हें सफेद मिठाई यथा मावे की बर्फी, खीर, बताशा अथवा अन्य वस्तुओं का भोग लगता है। साथ ही श्रीसूक्त व लक्ष्मी सूक्त का पाठ भी किया जाता है। इस उपाय से परिवार के सभी सदस्यों की सारी कठिनाइयां दूर होती है।
देव होली पर सुबह पूजा करने के बाद एक पीले वस्त्र में सूखी हल्दी की पांच गांठें एवं एक सिक्का बांधकर घर के मंदिर में रख दें। इसके बाद देशी घी का दीपक प्रज्वलित करें। जब दीपक शांत हो जाए तब उस वस्त्र की पोटली को हल्दी और सिक्के समेत घर की तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से उस घर में लक्ष्मी का स्थाई वास हो जाता है।