प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चैत्र नवरात्रि के पहले दिन वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं। उनके प्रस्तावित दौरे की जानकारी मंडलायुक्त (कमिश्नर) कौशल राज शर्मा ने गुरुवार को मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन प्रथम दिन प्रधानमन्त्री का प्रस्तावित काशी दौरा है। 24 मार्च को प्रधानमंत्री काशीवासियों को 1450 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि 24 मार्च को प्रधानमंत्री का काशी दौरा प्रस्तावित है। इस दौरे पर प्रधानमंत्री 200 करोड़ के प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे और 5 से 6 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। शिलान्यास किये जाने वाले सभी प्रोजेक्ट हमारे दो से तीन साल में बनकर तैयार होंगे।
मंडलायुक्त ने बताया कि शहर की मोबिलिटी के लिए महत्वपूर्ण रोप-वे प्रोजेकट का प्रधानमंत्री अपने इस प्रतावित दौरे पर शिलान्यास करेंगे। वाराणसी की जनता को इसका काफी समय से इंतजार था। इसका पूरा प्रोजेक्ट 555 करोड़ का है। इसके अलावा यूटिलिटी शिफ्टिंग और लैंड एक्वायरिंग और अन्य कार्य जोड़ दिए जाएं तो पूरा प्रोजेक्ट 650 करोड़ का है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1450 की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक और रोप-वे परियोजना के लिए चल रहे काम और कार्यदायी संस्था के अधिकारीयों से बातचीत करने वाराणसी आएंगे।