सुल्तानपुर में चांदा थानाक्षेत्र में बुधवार को भयंकर हादसा हुआ। लापरवाह ड्राइवर की गलती से तीन लोगों की जिंदगी खत्म हो गई। जबकि, चौथा बाइक सवार घायल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। बुधवार की सुबह कादीपुर से चांदा की तरफ थार कार बहुत तेजी से गुजर रहा था।
थार चालक ने लापरवाही से सड़क किनारे मौजूद लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी और मौके से भाग निकला। लोगों ने तत्काल सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदा पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य घायलों को गंभीर हालत में डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया।
दरअसल, सड़क किनारे गांव की कुछ महिलाएं उपले बना रही थीं। वहीं सामने से एक साइकिल सवार और एक बाइक सवार उलटे तरफ से आ रहे थे। दो महिलाओं के साथ बाइक और साइकिल सवार भी वाहन के नीचे कुचल गए। जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है।
उधर हादसे की गंभीरता को देखते हुए डीएम जसजीत कौर और एसपी सोमेन वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे। सभी डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायल का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे के बाद एसडीएम वंदना पांडे और थानाध्यक्ष चांदा मौके पर पहुंचे।
लंभुआ के बाद चांदा क्षेत्र में लोगों को कुचलने का यह दूसरा मामला है। स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग इस संबंध में आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं। फिलहाल मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है और सीसीटीवी की मदद से आरोपी थार वाहन को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।