सोनभद्र जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र के एनटीपीसी आवासीय परिसर में स्थित इंडियन कॉफी हाउस में कार्यरत दो कर्मियों ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। दोनों युवक केरल राज्य के निवासी बताए जा रहे है। मृतक दोनों आपस में मित्र भी बताए जा रहे थे। जानकारी के अनुसार एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना के आवासीय परिसर में स्थित विद्युत विहार कॉलोनी में दो आई सी एच कर्मियों ने 24 घंटे के भीतर संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने दोनों के शवों को दुद्धी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंगलवार की देर रात को गिरीश पुत्र बेनुगोपालन निवासी ग्राम टीवी पुरम थाना वैक्यूम जिला कोटमय केरला ने फांसी लगा लिया। वही बुधवार की सुबह वर्गीश मैथ्यू पुत्र केवल मैथ्यू निवासी एडवागा थाना महानंदवानी जिला वायनाड केरला ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। विद्युत विहार कॉलोनी में दोनों ने अपने अपने आवास पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। जब दोनों ड्यूटी नहीं पहुंचे तो साथ में रह रहे सहकर्मियों ने आवास पर जाकर देखा तब घटना की जानकारी हुई।मृतक ग्रिसवी ने पत्नी से हुए विवाद के बाद आत्महत्या कर ली। उसके शव के पास से एक सुसाइड नोट और शराब की आधा खाली बोतल मिला है।
सीओ पिपरी प्रदीप सिंह चन्देल ने बताया कि केरल गांव में रहने वाला व्यक्ति शक्तिनगर मे इंडियन काफी हाउस चलाता था और दुसरा युवक उसी कॉफी हाउस मे वेटर का काम करता था । दोनों ने पंखे से लटककर आत्महत्या किया है। एक युवक के शव के पास सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमे मृतक पारिवारिक विवाद के कारण जान देने की बात लिखी है। पुलिस ने घटना के संबंध में परिजनों को सुचना दे दिया है।