Saturday, November 23, 2024

क्या आपको पता है रेलवे स्टेशन बोर्ड पर क्यों लिखी होती है समुद्र तल से ऊंचाई? ये है असली वजह

हर रेलवे स्टेशन पर लगे पीले रंग के बड़े बोर्ड जिसपर स्टेशन का नाम लिखा होता है उस एक चीज और लिखी होती है समुद्र तल से ऊंचाई। इसका क्या मतलब होता है कभी सोचा है? नहीं सोचा तो कोई बात नहीं आज इस लेख में इसके बारे ही बताने जा रहे हैं।

समुद्र तल से जमीन की ऊंचाई को MSL यानि mean sea level कहा जाता है। पूरी दुनिया में समुद्र का लेवल एक समान होता है और ऊंचाई को मापने के लिए यह एक सही और सटीक तरीका होता है। यही वजह है की altitude यानि ऊंचाई को मापने के लिए समुद्र तल को आधार माना जाता है।

बता दें शुरू में जब रेल लाइन बिछाया जाता है तब उस जगह की समुद्र तल से ऊंचाई की जरूरत पड़ती है। इस जानकारी का प्रयोग इस बाढ़ और हाई टाइड की संभावना को कम करने के लिए किया जाता है। समुद्र से ऊंचाई की जानकारी की मदद से रेलवे स्टेशन के आसपास निर्माण को व्यवस्थित किया जाता है ताकि भविष्य में किसी तरह की कोई समस्या न हो।
एक और खासियत है इस नंबर की यह नंबर लोको पायलट को दो स्टेशन के बीच की ऊंचाई और गहराई का अंदाजा देती है और इसकी मदद से लोको पायलट ट्रेन की स्पीड को मैनेज करता है। हालांकि अब समय आधुनिक हो गया है और ऐसे तकनीक आ गए हैं जिसकी मदद से मौसम, ट्राफिक और समय के अनुसार ट्रेन की स्पीड पहले ही तय कर दी जाती है। और यही कारण है कि नए बने रेलवे स्टेशन पर पीले बोर्ड पर यह जानकारी नहीं लिखी गई होती है

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles