रमजान के पहले हफ्ते में सऊदी अरब के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में एक दर्दनाक हादसा हो गया। तीर्थयात्रियों को पवित्र शहर मक्का ले जा रही एक बस एक पुल से टकरा गई। टक्कर के बाद उसमें आग लग गई। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। बस हादसे में शामिल पीड़ित लोग अलग-अलग देश के रहने वाले है।
यह हादसा उस समय जब बस यमन की सीमा से लगे दक्षिण-पश्चिम में स्थित असीर प्रांत से जा रही थी। बताया जा रहा है कि हादसे के पीछे की वजह बस का ब्रेक फेल होना माना जा रहा है। बस पुल से टकरा कर पलट गई और तेज आग लग गई। हादसे में जिन यात्रियों की मौत हुई है उनके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।
यह घटना रमजान के पहले सप्ताह के दौरान हुई है। राज्य से संबद्ध अल.एखबारिया चैनल ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 20 तक पहुंच गई है और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है। बस हादसे में शामिल पीड़ित लोग अलग-अलग देश के रहने वाले है।