आज प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने बाहुबली अतीक अहमद समेत 3 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से सूचना आ रही है कि जैसे ही जज ने फैसला सुनाया, फैसला सुनते ही अतीक अहमद कोर्ट में बेहोश होकर गिर पड़ा।
जज से रोते हुए कहा कि सजा बहुत ज्यादा है साहब। इसके बाद अतीक के मुंह पर पानी के छीटें मारे गए। फिर उसको होश आया। उधर इस फैसले पर उमेश पाल के वकील का कहना है कि उमेश पाल का परिवार सजा से खुश नहीं है, उन्हें फांसी मिलनी चाहिए थी।
बता दें उमेश पाल अपहरण केस में कुल 11 आरोपी थे। इनमें से एक की मौत हो गई थी। कोर्ट ने 3 को दोषी करार दिया है. जबकि 7 को बरी कर दिया है। 3 दोषी करार में अतीक अहमद, दिनेश पासी खान, शौलत हनीफ हैं। 7 आरोपी बरी में अतीक का भाई अशरफ, अंसार बाबा, फरहान, इसरार, आबिद प्रधान, आशिक मल्ली और एजाज अख्तर हैं।