Film on Bageshwar Dham: बीते दिनों मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम का नाम खूब सुर्खियों में रहा। कोई भी न्यूज चैनल हो या यूट्यूब चैनल हर जगह बागेश्वर धाम की ही चर्चा है।
बागेश्वर धाम छतरपुर जिले की ग्राम गढ़ा में स्थित है। इस धार्मिक स्थल पर रोजाना हजारों की तादाद में श्रद्धालु अपनी अर्जी लगाने पहुंचते हैं। यहां के महंत पंडित धीरेन्द्र शास्त्री सभी लोगों की परेशानियों का पर्चा बनाकर बताते हैं और उस समस्या के निवारण का दावा भी करते हैं । खबर आ रही है कि इस पर फिल्म बनाने की तैयारी हो रही है। हालांकि इसके ऐलान के साथ ही बवाल मचना शुरू हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म निर्माता अभय प्रताप सिंह जल्द ही बागेश्वर धाम पर फिल्म शुरू करने वाले हैं। अभय सिंह ने मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि- वह बागेश्वर धाम की धार्मिक महत्ता पर फिल्म बनाकर वो उनके धार्मिक, मानवतावादी और सामाजिक कार्यों को सिनेमा के जरिए दिखाएंगे। ये फिल्म APS Pictures के द्वारा प्रस्तुत की जाएंगी।
ऐसे में अभय ने फिल्म का टाइटल भी बता दिया है। अभय कहते हैं कि- वह इस फिल्म का नाम बागेश्वर धाम ही रखेंगे। हालांकि अब खबर आ रही है कि कि ये फिल्म पंडित धर्मेंद्र शास्त्री के जीवन पर आधारित नहीं है।