फिर से फैला कोरोना का आतंक, टूटा 6 महीने का रिकॉर्ड

केरल, महाराष्ट्र के साथ-साथ देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना के नए मामले इतने मिले, जितने पिछले 6 महीनों में नहीं मिले थे। राजधानी में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए आज राजधानी दिल्ली में एक इमरजेंसी बैठक बुलाई गई है। मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ अन्य वरीय स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। मीटिंग के बाद आगे की स्थिति पर दिशानिर्देश जारी किया जा सकता है।

राष्ट्रीय राजधानी शहर की सकारात्मकता दर बढ़कर 13.79 प्रतिशत हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 806 है, जिनमें से 452 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 163 रोगियों के ठीक होने के साथ, अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,82,029 हो गई है, जबकि दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 20,09,361 है और शहर में मरने वालों की संख्या 26,526 हो गई है।

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज आज स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ बैठक बुलाई है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, ऑक्सीजन व जांच के नोडल अधिकारी व LNJP समेत कई अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक मौजूद रहेंगे।
बता दें बात बीते 24 घंटों की करें तो इस दौरान भारत में कोरोना के 3,016 नए मामले सामने आए हैं। 1,396 लोग ठीक भी हुए। इस दौरान 14 लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles