भारत की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अल्पसंख्यकों और मुख्यतौर पर मुस्लिमों की सुरक्षा को लेकर भारत के खिलाफ ‘नकारात्मक पश्चिमी धारणा’ को लेकर कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें आईना दिखाया। अमेरिका के वाशिंगठन डीसी में अमेरिकी थिंक टैंक पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स (PIIE) के कार्यक्रम में भारत के मुसलमानों की स्थिति के बारे में पूछे गए सवालों का बेबाकी से जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहाकि, अल्पसंख्यकों का रोना रोने वाले पाक से भी बेहतर भारत में मुस्लिम खुश और सुरक्षित हैं।
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी भारत में हैं। और यह आबादी तेजी से संख्या में बढ़ रही है। सीतारमण ने कहा कि, पश्चिमी मीडिया में कहा जाता है कि भारत में शासन के समर्थन से मुस्लिमों का जीवन कठिन बनाया जाता है, लेकिन ये सब निराधार है। वित्त मंत्री ने सीतारमण पलटकर सवाल किया कि, अगर ऐसा होता तो भारत में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी कैसे होती।
#WATCH | "Union Finance Minister Nirmala Sitharaman responds to a question on 'violence against Muslims' in India and on ‘negative Western perceptions' of India pic.twitter.com/KIT9dF9hZC
— ANI (@ANI) April 11, 2023