Tuesday, April 1, 2025

इस दिन से खत्म हो जाएगा Twitter लेगेसी ब्लू टिक, बचाने का ये केवल एकमात्र उपाय

 ट्विटर को खरीदे हुए एलन को अब तक 5 महीने पूरे हो चुके हैं और इस समयावधि में अब तक ट्विटर में कई चेंज किए जा चुके हैं। कुछ समय पहले ही इस बात की जानकारी दी गई थी कि 1 अप्रैल से ट्विटर पर लेगेसी वेरिफाइड प्रोग्राम (Legacy Verified Program) बंद किया जाएगा। इस प्रोग्राम के तहत जारी किए गए लेगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक/चेकमार्क को भी सभी लेगेसी वेरिफाइड ट्विटर यूज़र्स से वापस लिया जाएगा। हालांकि अभी भी कई लेगेसी वेरिफाइड ट्विटर यूज़र्स के पास ब्लू टिक है पर इन्हें हटाने की प्रोसेस शुरू की जा चुकी है। पर हाल ही में एलन ने ट्विटर लेगेसी ब्लू टिक्स को हटाने की फाइनल डेट की जानकारी दे दी है।

ट्विटर पर सामान्य तौर पर लेगेसी ब्लू टिक्स पब्लिक प्रोफाइल वाले पॉपुलर लोगों, बड़े ऑर्गेनाइजेशन्स और ऐसा कोई व्यक्ति या ऑर्गेनाइज़ेशन जिसका लोगों के बीच नाम हो, को दिए जाते थे।हाल ही में एलन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट के ज़रिए ट्विटर से लेगेसी ब्लू टिक्स/चेकमार्क्स को हटाने की फाइनल डेट शेयर की। एलन ने बताया कि यह डेट 20 अप्रैल है।

ट्विटर से लेगेसी ब्लू टिक्स हटने के बाद ब्लू टिक रखने का सिर्फ एक ही तरीका बचेगा। और वो तरीका है ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue Subscription)। ट्विटर ब्लू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलने वाली सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है। इससे यूज़र्स को ब्लू टिक तो मिलता है ही, साथ ही दूसरे कई फीचर्स भी मिलते हैं जो नॉर्मल ट्विटर यूज़र्स को नहीं मिलते।
ट्विटर ब्लू की सब्सक्रिप्शन फीस एंड्रॉयड और आईओएस ट्विटर ऐप पर 11 डॉलर प्रति महीना और ट्विटर वेब के लिए 8 डॉलर प्रति महीना है। भारत में एंड्रॉयड और आईओएस ट्विटर ऐप पर ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए 900 रुपये प्रति महीना और ट्विटर वेब पर 650 रुपये प्रति महीना चुकाने होंगे। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के वार्षिक पैक पर 12% डिस्काउंट मिलता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles