शख्स ने किया दावा- ‘अतिक को मारने पुलिस की गाड़ी में आए थे शूटर’

अतीक और अशरफ के मर्डर के मामले में एक नई बात सामने आई है। मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है कि घटनास्थल पर मौजूद युवक ने बताया, “पुलिस की गाड़ी से कुछ लोग उतरे। उन लोगों प्रेस रिपोर्टर का आई-कार्ड पहना था। उन्होंने गोली मारना जब शुरू किया तब तक पुलिस वालों ने अतीक अशरफ को कवर कर रखा था। 7 राउंड गोली चली। अतीक और अशरफ के गिरते ही, पुलिस वाले भाग गए।

मिली जानकारी के मुताबिक यूपी तक ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से बातचीत की जहां पर एक श्ख्स ने इन बातो को बताया। इसके साथ ही मौके पर मौजूद दूसरे व्यक्ति ने बताया, “मैं चाय की दुकान पर खड़ा था। पुलिसवाले पहले यहां आए हैं, उन्होंने सबको हटाकर रास्ता साफ किया। दोनों तरफ से 2-2 गाड़ियां आईं। जैसे ही अतीक और अशरफ गाड़ी से निकलकर कुछ दूर चलते ही गोलियां चलने लगीं।”

बता दें अतीक अहमद और अशरफ पर तीन बदमाशों ने फायरिंग की। बदमाश रिपोर्टर बन कर आए थे। फिलहाल, तीनों बदमाशों ने पुलिस को सरेंडर कर लिया है। हत्या करने वाले युवकों के नाम लवलेश तिवारी, अरुण और सनी बताए गए हैं।

अतीक की हत्या के बाद प्रशासन ने प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दिया है। जिले के संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हत्याकांड के बाद उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्यसचिव, प्रदेश के DGP, Spcl DG कानून व्यवस्था और प्रदेश के बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles