पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले सत्ताधारी पार्टी के एक और विधायक जीबन कृष्णा साहा को सीबीआई ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई अफसर बरवान विधायक जीबन कृष्णा साहा को कोलकाता ला रहे हैं, जहां उन्हें मेडिकल परीक्षण के बाद एक विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
जीबन कृष्णा साहा तीसरे तृणमूल कांग्रेस विधायक हैं, जिन्हें भर्ती घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है, लेकिन सीबीआई का यह पहला मामला है। पिछले साल जुलाई में मामले की समानांतर जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था। इसके अतिरिक्त 2022 में, ईडी ने पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया, जो नदिया जिले के पलाशीपारा विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के विधायक हैं।
CBI arrests TMC MLA Jiban Krishna Saha in Bengal teachers' recruitment scam
Read @ANI Story | https://t.co/w5PrAChewQ#TMC #JibanKrishnaSaha #WestBengal #SSCScam #CBI pic.twitter.com/0FAibhJ2QK
— ANI Digital (@ani_digital) April 17, 2023