बिहार में रेत माफिया ने महिला खनन अधिकारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो देख खौल जाएगा खून!

बिहार में अपराधियों के सड़कों पर नंगा नाच का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बेखौफ अपराधियों ने सरकारी अधिकारियों पर हमला कर दिया। अपराधियों ने एक महिला इंस्पेक्टर को सड़कों पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। अधिकारियों पर हमले का वीडियो भी सामने आया है।

जिसमें बेखौफ बालू माफिया और उनके गुर्गें ट्रकों की जांच करने पहुंची सरकारी अधिकारियों को पीटते नजर आ रहे हैं। मामला राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव का है। का है। बताया जा रहा है कि  सोमवार दोपहर 2 बजे खनन विभाग को ओवरलोडिंग की सूचना मिली थी। इस पर जिला विभाग की महिला इंस्पेक्टर कर्मियों के साथ ओवरलोडिंग ट्रकों की चेकिंग करने पहुंचीं। इसी दौरान ट्रक चालकों से कहासुनी हो गई। इसके बाद बालू माफिया और उसके लोगों ने जिला खनन इंस्पेक्टर समेत अन्य कर्मियों को बिहटा-आरा एनएच मुख्य मार्ग पर परेव गांव के समीप ईंट-पत्थर से हमला शुरू कर दिया।

बालू माफियाओं और उनके गुर्गों ने डिस्ट्रिक्ट माइनिंग ऑफिसर और महिला माइनिंग इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। टीम तो भाग गई, लेकिन इंस्पेक्टर घिर गईं। आरोपियों ने उन्हें घसीटते हुए लात-घूंसों से पीटा।

डिस्ट्रिक्ट माइनिंग ऑफिसर और माइनिंग इंस्पेक्टर की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि माफिया और उसके लोगों ने पहले पथराव किया। फिर माइनिंग टीम को पीटा। टीम भागने लगती है। इसी दौरान माइनिंग इंस्पेक्टर को पकड़कर घसीटा और पीटा। जिला खनन पदाधिकारी कुमार गौरव और महिला खनन इंस्पेक्टर तन्मय कुमारी गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों का इलाज जारी है।
घटना के संबंध में पटना पश्चिमी के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी और स्थानीय पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया जा रहा था और जिस गाड़ी में अतिभार था उसे पकड़ा जा रहा था। इसी क्रम में कुछ असामाजिक तत्वों ने एक समुह बनाकर हिंसा किया।
एसपी ने आगे बताया कि इस मामले में बिहटा में FIR दर्ज़ की जा रही है। अभी तक कुल 44 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। जिला खनन पदाधिकारी समेत 2 खनन अधिकारी घायल हुए है। हमें जो वीडियो मिली है उसके आधार पर अन्य लोगों को चिह्नित कर रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles