प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के मर्डर केस में तीनों आरोपियों की 4 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर कर ली गई है। तीनों आरोपियों को प्रयागराज के CJM कोर्ट में पेश किया गया। कस्टडी रिमांड मिलने के बाद अब पुलिस अतीक और अशरफ मर्डर के मामले में तीनों से पूछताछ करेगी।
तीनों हत्यारोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरूण मौर्य को CJM दिनेश कुमार गौतम की अदालत में पेश किया गया। यह पेशी अतीक हत्याकांड की जांच के लिए बनाई गई SIT के जांच के लिए दिए प्रार्थना पत्र देने के बाद हो रही है।
पुलिस के मुताबिक अतीक और अशरफ के हत्यारों ने यह कबूल किया कि वे बड़े माफिया बनना चाहते थे। इसलिए उन्होंने इस वारदात को ऐसे अंजाम दिया। अब पुलिस इस तीनों शूटरों से हत्याकांड से जुड़े पूछताछ करेगी। रिमांड के बाद पुलिस इन्हें लेकर कोर्ट से निकल गई है।
रिमांड मिलने के बाद पुलिस तीनों शूटरों को लेकर प्रयागराज के कॉल्विन मेडिकल कॉलेज पहुंची है। वहां तीनों शूटरों का मेडिकल जांच होगा। अस्पताल के बाहर PAC और पुलिस के जवान सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए तैनात हैं।