दिल्ली के मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को मिली। धमकी ईमेल के जरिए मिली। जिसके बाद हड़कंप मच गया। तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मामले की जांच जारी है। बम हमले की धमकी की खबर मिलते ही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों में सनसनी फैल गई।
लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि दिल्ली पब्लिक स्कूल को मिली बम हमले की धमकी फर्जी है। दिल्ली डिफेंस कॉलोनी के एसडीएम गौरव सैनी ने बताया कि करीब 9 बजे के पास मेल आई। अभी पुलिस ने जांच कर ली है और क्लीयरेंस दे दिया है। अभिभावकों को कहा गया है कि वे अपने बच्चों को लेकर जा सकते हैं। यह एक फर्जी कॉल थी, इसकी जांच की जा रही है।