Discount Offers On Cars: टाटा मोटर्स की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ रही है. मारुति और हुंडई के बाद यह सबसे अधिक गाडियां बेचने वाली कंपनी है. वर्तमान समय में टाटा मोटर्स से हुंडई को कड़ी चुनौती मिल रही है. अब सेलिंग को और बढ़ाने के लिए टाटा मोटर्स कस्टमर्स को छूट दे रही है, जो मात्रअप्रैल महीने के लिए ही वैध है.
— टाटा टियागो के CNG मॉडल पर 20,000 रुपये और नॉन-CNG मॉडल पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसमें 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और कस्टमर स्कीम के तहत क्रमशः 15,000 रुपये तथा 20,000 रुपये शामिल हैं.
tata tiago cng और ऑटोमेटिक पर 25,000 रुपये और मैनुअल पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट हैं, इसमें एक्सचेंज ऑफर 10,000 रुपये तक का है जबकि कस्टमर स्कीम के तहत 20,000 रुपये तक हैं.
— टाटा अल्ट्रोज (पेट्रोल वेरिएंट) को छोड़कर सभी मॉडल पर 25,000 रुपये की छूट मिल रही है, जिसमें एक्सचेंज के तहत 10,000 रुपये और कस्टमर स्कीम के तहत 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट है. पेट्रोल मॉडल पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट है.
— टाटा हैरियर पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट है, इसमें एक्सचेंज के तहत 25,000 रुपये शामिल है. इस पर अलग से 10,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी दी जा रही है.