Saturday, April 5, 2025

सलमान खान ने खोले अपनी जिंदगी के कई राज, कहा- मेरी लवस्टोरी मेरे साथ कब्र में जाएगी…

इन दिनों सुपरस्टार सलमान खान अपनी हालिया रिलीज फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच वे एक शो में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए।

दरअसल, सलमान खान हाल ही में एक शो में पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी लव लाइफ और शादी को लेकर किए गए सवाल पर रिएक्ट किया। एक सवाल पर सलमान ने कहा कि उनकी लव स्टोरीज उनके साथ कब्र में जाएंगी। वहीं लव अफेयर्स को लेकर सवाल किया कि क्या वो लव स्टोरीज पर ऑटोबायोग्राफी लिखने का सोच रहे हैं। तब सलमान ने कहा, मेरी लव स्टोरीज मेरे साथ कब्र में जाएंगी।
सलमान खान का ये जवाब अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोग भी उनके इस बयान की तारीफ कर रहे हैं। जब शो के होस्ट ने सलमान खान से उनकी लव लाइफ के बारे में पूछा तो एक्टर ने इस बात को स्वीकारा कि वह प्यार में बदकिस्मत हैं। ये पूछे जाने पर कि वह इन दिनों वह किसके साथ हैं तो एक्टर ने हंसते हुए कहा, जिनको चाहता था कि वो मुझे जान बुलाए, वो भाई बुला रही है। बताइए, अब मैं क्या करूं।
जब आगे एक्टर से पूछा गया कि वह शादी कब करेंगे। इस पर सलमान ने कहा, जब ऊपर वाला चाहेगा सर। शादी में दो लोगों की जरूरत पड़ती है। तो पहले ऐसा था नहीं हो रहा था। कभी मैंने हां किया तो किसी ने ना किया। कभी किसी ने हां कहा तो मैंने ना किया। अब दोनों ही साइड से ना आ रहा है। जब दोनों साइड से हां आएगी तो हो जाएगी। लेकिन अभी इसमें समय है। 57 साल का तो हूं ही मैं। वक्त है उसमें। मैं चाहता हूं कि ये फर्स्ट एंड लास्ट हो मेरे लिए। मतलब एक बीबी होनी चाहिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles