भारी बर्फबारी और भूस्खलन से केदारनाथ यात्रा ठप, 3 मई तक नहीं होगा रजिस्ट्रेशन

खराब मौसम और भूस्खलन के कारण केदारनाथ और बद्रीनाथ को जोड़ने वाले यात्रा मार्ग बंद कर दिए गए. पुलिस ने तीर्थयात्रियों को ब्रह्मपुरी चेक पोस्ट पर सतर्क किया और उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. उधर, बद्रीनाथ धाम की भी यात्रा भी रोक दी गई. इस मार्ग पर वाहनों के आवागमन को नंदप्रयाग-सेकोट-कोठियालसेन मार्ग से अस्थाई रूप से डायवर्ट किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक भूस्खलन के कारण जिन जगहों पर सड़कें बंद हो गई हैं, वहां से मलबा हटाने का काम चल रहा है और जल्द ही यातायात बहाल होने की उम्मीद है. प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक केदारनाथ यात्रा पर जाने के लिए तीर्थयात्रियों को अब तीन मई तक का इंतजार करना होगा. जबकि रविवार को दिन भर श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन काउंटर पर केदारनाथ के लिए रजिस्ट्रेशन की जानकारी जुटाते रहे और बाद में शेष तीन धाम बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के लिए पंजीकरण कराया.

वहीं मीडिया से बात करते हुए अफसरों ने बताया कि खराब मौसम के कारण सरकार के आदेश पर 25 से 30 अप्रैल तक केदारनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन रोक दिया गया था. मौसम साफ न  होने की वजह से सरकार ने रजिस्ट्रेशन पर लगे इस प्रतिबंध को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles