Friday, April 4, 2025

‘द केरल स्टोरी’ ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में लोग कर रहे डाउनलोड!

‘द केरल स्टोरी’आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के टीजर रिलीज होने के साथ ही ये राजनीतिक पचड़ो में फंस गई थी, लेकिन अब फिल्म दर्शकों के दिलों में उतर गई है और फिल्म को खूब सराहा जा रहा है। द केरल स्टोरी में कथित तौर पर केरल से लापता हुई 32 हजार हिंदू लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, जिनका पहले ब्रेनवाश करके धर्म परिवर्तन किया गया और बाद में आतंकवादी संगठनों के हवाले कर दिया गया, जिसपर खूब बवाल मचा, लेकिन अब फिल्म थिएटरों में आ गई है और इसे पसंद भी किया जा रहा है। हालांकि मेकर्स के सामने नई मुसीबत आ खड़ी हुई है।

दरअसल, रिलीज के साथ ही ‘द केरल स्टोरी’ ऑनलाइन लीक हो गई है, जिसके चलते इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी असर पड़ सकता है।बताया जा रहा है कि तमिलरॉकर्स ( tamilrockers), फिल्मीजिला ( Filmyzila) और टेलीग्राम जैसी कई साइट्स पर फिल्म लीक हो गई है।

फिल्म का टोरेंट के साथ-साथ फिल्मीजिला, मूवीरुलेज, टेलीग्राम और तमिलरॉकर्स जैसी कई साइट्स ने HD प्रिंट में लीक कर दिया है। ऐसे में फिल्म के कलेक्शन पर सेंध लग सकती है।जानकारी की मानें तो भारी विरोध के बीच साउथ के कुछ स्टेट्स में फिल्म के शोज को कैंसिल कर दिया गया है। इतना ही नहीं जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकिट बुक कराई थी उनके पैसे भी लौटाए जा रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में पीवीआर सिनेमा में विवादित फिल्म द केरला स्टोरी की स्क्रीनिंग कैंसिल कर दी गई। बुक माय शो पर बुकिंग के बाद लोगों को पीवीआर अधिकारियों का फोन आया और उन्हें कैंसिलेशन की सूचना दी गई। इतना ही नहीं कुछ ही घंटों में लोगों के संबंधित बैंक अकाउंट में पैसा भी वापस कर दिए गए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles