कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जनता को लुभाने के लिए बेंगलुरू में पीएम नरेंद्र मोदी तो बागलकोट व हुंदागुदा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जमे हुए है। अमित शाह ने बेलगावी में रोड शो किया। बागलकोट व हुंदागुदा में जनता के सामने कांग्रेस की पोल खोली और जमकर बरसे।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहाकि, कांग्रेस के लिए कर्नाटक सिर्फ एटीएम है। जहां से वह पैसा दिल्ली पहुंचाती है। इसके साथ ही अमित शाह ने ऐलान के साथ वादा किया कि, भाजपा मुस्लिम आरक्षण लागू नहीं होने की देगी। अमित शाह ने आगे कहाकि, कांग्रेस जनता को 5 गारंटी के नाम पर गुमराह कर रही है।
कांग्रेस ने बजरंगबली का अपमान किया। कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहाकि, कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है। संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण को मान्यता नहीं है। कांग्रेस में मुस्लिम आरक्षण को बढ़ाने का वादा किया है पर बीजेपी मुस्लिम आरक्षण लागू नहीं होने की देगी।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहाकि, कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति है जिसने कई वर्षों तक प्रभु श्री राम को ताले के अंदर बंद करके रखा और अब वो बजरंग बली का अपमान करने पर तुले हैं। इसी तुष्टिकरण की नीति के तहत भाजपा के PFI पर बैन के फैसले को कांग्रेस हजम नहीं कर पा रही है। भाजपा ने PFI को बैन करके ना केवल कर्नाटक बल्कि समग्र देश की आंतरिक सुरक्षा को सुरक्षित करने का काम किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बेलगावी दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में एक मेगा रोड शो किया। भाजपा समर्थकों की भारी भीड़ ने अमित शाह के वाहन को घेर लिया और जुलूस का साथ दिया।