999 में बुक करें ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, चलाने के लिए नहीं चाहिए ड्राइविंग लाइसेंस!

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग अब तेज होने लगी है। हर जरूरत और बजट के हिसाब से आपको इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर आसानी से मिल जायेंगे। इस समय बाजार में आपको कई ब्रांड्स आसानी से मिल जायेंगे। इसी बीच ऑनलाइन इलेक्ट्रिक स्कूटर एग्रीगेटर Yulu ने हाल ही अपने नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर Yulu Wynn को लॉन्च किया है। खास बात यह है कि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 55,555 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर बाजार में उतारा है।

 

यानी यह कीमत सीमित समय के लिए ही रहेगी उसके बाद इसकी कीमत में इजाफा कर दिया जाएगा। यानी बाद में यह स्कूटर आपको 60,000 रुपये में मिलेगा। फ़िलहाल इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है, ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 999 रुपये की राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं, आपको बता दें कि बुकिंग राशि पूरी तरह रिफंडेबल है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन हम आपको यही हेलमेट पहन कर ही इसे चलायें, इसमें आपकी सेफ्टी है। इसका मतलब है कि अधिकतम गति 25 किमी/घंटा पर सीमित है। खास बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को CTL (चेतक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड), बजाज ऑटो की सहायक कंपनी बनाती है। डिजाइन की बात करें तो यह साइज़ में कॉम्पैक्ट है।

Yulu launches its first electric two-wheeler Wynn, priced at ₹55,555 | HT  Auto

इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में केवल एक सीट दिया गया है, इसमें सिर्फ एक लोग बैठकर राइडिंग का मजा ले सकते हैं। इस तरह की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को अधिकतर स्कूल और कॉलेज कैंपस में इस्तेमाल करते हुए देखा जाता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें बेयर-बोन मॉडर्न डिज़ाइन स्टाइल, वर्टिकली माउंटेड हैडलैंप्स, सिंगल सीट, टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और एक फ्लैटबोर्ड की सुविधा मिलती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles