रॉयल एनफील्ड अपनी कई नई बाइक्स से पर्दा उठाने जा रही है। मुताबिक कंपनी भारत में 350cc, 450cc और 650cc इंजन में नए मॉडल पेश करेगी, यानी हर सेगमेंट के बायर्स का ध्यान रखा जाएगा। इस समय कंपनी के पास 9 मॉडल हैं जिनकी बिक्री भारत में होती है, इनमें हंटर से लेकर बुलेट शामिल हैं, और ये सभी बाइक्स 350cc इंजन से लेकर 650cc इंजन तक में हैं।
इनकी कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू होती है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि रॉयल एनफील्ड अपनी सबसे किफायती और पॉपुलर बाइक हंटर 350 को अब बड़े और पावरफुल इंजन के सतह लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च कर सकती है।
फीचर्स की बात करें, तो Hunter 650 फ्रंट एंड रियर डिस्क-ब्रेक्स, डुअल चैनल ABS, एयर क्लीनर – पेपर एलीमेंट, असिस्ट क्लच, सेमी-डिजिटल ट्रिपल नैविगेशन सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट कंसोल और दूसरे कई शानदार फीचर्स इस बाइक में देखने को मिल सकते हैं।
हालाकि कंपनी ने अभी तक इस नए मॉडल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि नए मॉडल में 650cc इंजन मिल सकता है जोकि 46.4 bhp पावर और 52.3 Nm टॉर्क मिलेगा। साथ ही इस मोटरसाइकिल में 6-स्पीड गियरबॉक्स भी देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक हंटर 650 के इंजन में पावर और टॉर्क को थोड़ा ऊपर नीचे किया जा सकता है ।