कर्नाटक में नई सरकार का शपथग्रहण समारोह पूरा हो चुका है। सिद्धारमैया CM तो डीके शिवकुमार ने Dy CM पद की शपथ ली। इनके अलावा 7 और विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बाद कांग्रेस के कद्दावर नेता जी. परमेश्वर ने मंत्री पद की शपथ ली। जी. परमेश्वर कर्नाटक कांग्रेस के बड़े दलित नेता है। वो 6 बार विधायक बन चुके हैं। पहले वो डिप्टी सीएम भी रह चुके हैं। वो 8 साल तक कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुक हैं। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने दोपहर 12.30 बजे उन्हें पद की शपथ दिलाई। इनके बाद, डीके शिवकुमार ने इकलौते डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली।
#WATCH | The newly-elected Karnataka govt of 8 ministers, led by CM Siddaramaiah with DK Shivakumar as his Deputy, took oath in Bengaluru today. pic.twitter.com/7DA7s4upPo
— ANI (@ANI) May 20, 2023
13 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे। कांग्रेस ने 224 सीटों में से 135, बीजेपी ने 66 और जेडीएस ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी। लेकिन कांग्रेस में सीएम पद को लेकर पांच दिन तक मंथन चलता रहा। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच दावेदारी थी। आलाकमान ने सिद्धारमैया को चुना। डीके को सोनिया गांधी ने डिप्टी सीएम के लिए मनाया।
शपथ ग्रहण में नौ विपक्षी पार्टियों के नेता मौजूद रहे। इनमें महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), नीतीश कुमार (जेडीयू), तेजस्वी यादव (आरेजेडी), डी राजा और सीताराम येचुरी (लेफ्ट), एमके स्टालिन (डीएमके), शरद पवार (एनसीपी), फारूख अब्दुल्ला (नेशनल कांग्रेस), कमल हासन (मक्कल नीधि माईम) शामिल हैं।
इनके अलावा, कांग्रेंस से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कमलनाथ और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। सोनिया गांधी नहीं पहुंचीं।