न्नई सुपरकिंग्स को चार बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जिताने वाले एमएस धोनी के संन्यास को लेकर शुरू हुआ कयासों का दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी बीच सीएसके खेमे से धोनी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। सीएसके के बल्लेबाजी कोच माइक हसी माही को के आईपीएल से संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है।
कोच माइक हसी ने बताया कि धोनी विकेटों के बीच दौड़कर अपने घुटने पर किसी तरह का दबाव नहीं डालना चाहते हैं। इसलिए बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरते हैं और फिनिश करना चाहते हैं। घुटने की चोट के बावजूद वह विकेटकीपिंग के साथ आठवें नंबर तक उतरकर उपयोगी पारियां खेल रहे हैं।
हसी ने बताया कि जब तक संभव हो सकता है, वह बल्लेबाजी के लिए उतरने को टालते हैं, ताकि पारी के आखिर में तेज खेल सकें। उन्होंने शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा और अंबाती रायुडू पर भरोसा जताया है। केकेआर के खिलाफ चेपक में हारने के बाद धोनी घुटने पर आइस पैक लगाते नजर आए थे। हसी ने कहा कि हमें हर मैदान पर फैंस का सपोर्ट मिल रहा है।
आईपीएल से एमएस धोनी के संन्यास को लेकर किए गए सवाल पर हसी ने कहा कि वह अगले 5 साल तक और खेल सकते हैं। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और काफी मेहनत भी कर रहे हैं। उनमें छक्के मारने की क्षमता है। जब तक उन्हें मजा आ रहा है और वह टीम के लिए योगदान दे रहे हैं। अगले 5 साल तक उनके नहीं खेलने का कोई कारण नहीं है।