लखनऊ ने केकेआर को उसी के होम ग्राउंड में महज एक रन से हराकर प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लिया। इस मैच को हारकर भले ही केकेआर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है, लेकिन रिंकू सिंह ने एक बार फिर तूफानी अर्धशतक लगाते हुए दिल जीत लिया है।
इसके साथ ही रिंकू सिंह ने एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक समेत कई दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल में इतिहास रच दिया है। आइये आपको भी बताते हैं कि रिंकू सिंह ने कौन-कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
रिंकू सिंह ने रन चेज में एक बार फिर अंतिम दो ओवर्स में 30 से अधिक रन जड़कर लगातार दूसरी बार एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आईपीएल के इस सीजन से पहले रन चेज करते हुए आखिरी दो ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था।
2019 में धोनी ने आरसीबी के खिलाफ 33 रन बनाए थे। वहीं इस सीजन में रिंकू ने जीटी के खिलाफ 44 और एलएसजी के खिलाफ 36 रन बनाते ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है
रिंकू सिंह ने केकेआर के लिए नंबर-5 या उससे नीचे उतरते हुए एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में 59.25 की औसत और 149.52 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए हैं।
इससे पहले ये रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक के नाम दर्ज था। कार्तिक ने 2018 में 472 रन बनाए थे। अब इस सूची में तीसरे नंबर पर मिलर (472), चौथे पर पोलार्ड (419) और पांचवें नंबर पर आंद्रे रसेल 406 हैं।