इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के तहत आज 26 मई को दूसरा क्वालीफायर मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला ये मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ फाइनल खेलेगी।
एलएसजी को हराकर जहां रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के हौसले बुलंद हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को पिछले मुकाबले में सीएसके के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
भारतीय समयानुसार, गुजरात बनाम मुंबई के क्वालीफायर-2 मैच का सीधा प्रसारण आप आज 26 मई को शाम 7.30 बजे से देख सकते हैं। इससे पहले 7 बजे टॉस होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
बता दें आईपीएल 2023 में गुजरात टाटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक दो मैच खेले गए हैं। दोनों के बीच पहला मुकाबला 25 अप्रैल को खेला गया था। जिसमें गुंबई इंडियंस ने 55 रन से शानदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद दोनों के बीच आखिरी मुकाबला 12 मई को खेला गया, जिसमें गुजरात ने मुंबई को 27 रन से हराया था। ऐसे में कल दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद और मोहम्मद शमी।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ और आकाश मधवाल।