चीन (China) ने आज अपना ऐतिहासिक स्पेस मिशन लॉन्च कर दिया है। शेनझोउ XVI नाम के इस मिशन के तहत आज सुबह चीन के रॉकेट ने स्पेस के लिए उड़ान भर ली है। यह मिशन ऐतिहासिक इसलिए है क्योंकि इस मिशन में चीन की स्पेस एजेंसी ने पहली बार एक सामान्य नागरिक को अंतरिक्ष में भेजा है।
चीन ने इस स्पेस मिशन में जिंग हैपेंग, झू यांगझू और गुई हाइचाओ नाम के तीन लोगों को स्पेस में भेजा है, जिनमें ई हाईचाओ सामान्य नागरिक है। हालांकि हाईचाओ पेलोड एक्सपर्ट है और बीजिंग यूनिवर्सिटी ऑफ एरोनॉटिक्स एंड एस्ट्रोनॉटिक्स में प्रोफेसर के तौर पर काम करते है। इस स्पेस मिशन के कमांडर के तौर पर जिंग हैपेंग को चुना गया है और झू यांग्झू इसमें तीसरे चालक के तौर पर शामिल है।
VIDEO: China's Shenzhou-16 mission takes off bound for space station pic.twitter.com/jzV6X7Mbr2
— AFP News Agency (@AFP) May 30, 2023