बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने विभिन्न सरकारी बैंकों में क्लर्क पीओ सहित कई पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, अधिकारी स्केल I, II और III के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज, 1 जून से शुरू हो रही है और 21 जून, 2023 को समाप्त होगी। इस भर्ती से विभिन्न सरकारी बैंकों में क्लर्क पीओ सहित कई पदों पर कुल 8612 पदों को भरा जायेगा। कैंडिडेट्स आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ऑनलाइन ibps.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क और आईबीपीएस आरआरबी पीओ भर्ती परीक्षा का आयोजन 5, 6, 12, 13 और 19 अगस्त 2023 को होगी। कृपया अधिक जानकारी के लिए फुल नोटिफिकेशन देखें।
ऑनलाइन संबंधी डेट्स
आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 1 जून, 2023
आवेदन की अंतिम तिथि: 21 जून, 2023
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग का आयोजन: 17 जुलाई से 22 जुलाई, 2023
आवश्यक योग्यता ?
आईबीपीएस क्लर्क/पीओ – किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएट होना चाहिए।
ऑफिसर स्केल 2- जनरल मैनेजर बैंकिंग ऑफिसर- ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स होना चाहिए. साथ ही दो साल का अनुभव होना चाहिए।
ऑफिसर स्केल-3 – जनरल मैनेजर बैंकिंग ऑफिसर- ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स होना चाहिए. साथ ही 5 साल का अनुभव होना चाहिए। कृपया अधिक और विस्तृत जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को फुल नोटिफिकेशन पढ़ना चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन शुल्क ?
ऑफिसर स्केल I, II और III और ऑफिस असिस्टेंट: अन्य सभी के लिए 850 और SC/ST/PWBD उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये निर्धारित हैं।