ओडिशा में हादसे के बाद बदल दिए गए इन ट्रेनों के रूट्स, देखें कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची

ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 238 पर पहुंच गई है। 900 से ज्यादा यात्री जख्मी हो गए हैं। यहां रात भर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अस्पतालों में घायलों का अंबार लग गया है। इस हादसे के बाद कई ट्रेनों के रूट्स बदल दिए गए। तो कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया।

बदल दिए गए इन ट्रेनों के रूट्स

ट्रेन नंबर- 22807 जो टाटा जमशेदपुर होते हुए जाएगी।

ट्रेन नंबर- 22873 ये भी टाटा जमशेदपुर होते हुए जाएगी।

ट्रेन नंबर- 18409 ये भी टाटा जमशेदपुर की ओर डायवर्ट की गई है।

ट्रेन नंबर- 22817 इसे भी टाटा की ओर डायवर्ट किया गया है।

ट्रेन नंबर 15929 इस ट्रेन को वापस भदरक वापस बुलाया गया है।

12840 चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा वर्तमान में खड़गपुर मंडल में जारोली से होकर चलेगी।

18048 वास्को डी गामा – शालीमार को कटक, सालगांव, अंगुल के रास्ते डायवर्ट किया गया।

22850 सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक ट्रेनों का रूट डायवर्ट करके वाया कटक, सालगांव, अंगुल से चलाई जाएंगी।

कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची

ट्रेन नंबर 12837 हावड़ा पुरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है. इसी तरह ट्रेन नंबर 12863 हावड़ा-एसएमवी बैंगलोर एक्सप्रेस रद्द को कैंसिल कर दिया गया है। इसके अलावा ट्रेन नंबर- 12839 हावड़ा-चेन्नई सेंट्रल मेल, 12895, 20831 और 02837 को भी कैंसिल कर दिया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles