Hero Xtreme 160R 4V भारत में हुई लॉन्च, ये है कीमत

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने भारत में अपनी आल न्यू Xtreme 160R 4V बाइक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें स्टैंडर्ड, कनेक्टेड 2.0और प्रो शामिल हैं। कीमत की बात करें तो Xtreme 160R 4V के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 127,300, कनेक्टेड 2.0 वेरिएंट की कीमत 132,800और प्रो वेरिएंट की कीमत 136,500 रुपये है। ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम हैं। बाइक की बुकिंग आज से (15 जून) को खुलेगी और बाइक की डिलीवरी जुलाई के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी।

Hero MotoCorp Xtreme 160R

  1. Standard: 127,300 रुपये
  2. Standard: 132,800 रुपये
  3. Pro: 136,500 रुपये

नई Xtreme 160R में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में किया है। अब इसके इंजन में 4 वाल्व हेड हैं जिसकी वजह सेबाइक के नाम में 4V जोड़ दिया गया है। यह एक ऑयल-कूल्ड बेस्ड इंजन जोकि [परफॉरमेंस के साथ माइलेज में भी इजाफा करने की ताकत रखता है। साथ ही इसकी टॉप स्पीड भी बेहतर बनती है। यह ने इंजन 163cc का है जोकि16.6bhp की पावर जनरेट करता है और इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Xtreme 160R 4V के फ्रंट में अब अपसाइड-डाउन फोर्क्स सस्पेंशन दिए हैं, जबकि पहले यह बाइक पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोर्क्स के साथ आती थी। लेकिन इसके प्री-लोड एडजस्टेबिलिटी के साथ आने वाले रियर शॉक एब्जॉर्बर में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट में 276mm पेटल Disc ब्रेक मिलता हैं जबकि इसके रियर में 220mm पेटल Disc दिया है, इसमें 130mm ड्रम ब्रेक का भी ऑप्शन मिलता है। बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ पेश किया गया है जो फ्रंट में 100/80 ट्यूबलेस टायर और पीछे 130/70 ट्यूबलेस टायर मिलता है। बाइक में सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) की सुविधा मिलती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles