फिलीपींस में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 6.2 की रही तीव्रता

दुनियाभर में पिछले कुछ महीनों में भूकंप के मामलों में इजाफा जगजाहिर है और किसी से भी छिपा नहीं है। आज भूकंप का एक और मामला देखने को मिला है। आज फिलीपींस (Philippines) की राजधानी मनीला (Manila) के साउथवेस्ट में हुकाय (Hukay) के आस भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.2 रही। भूकंप लोकल समयानुसार आज गुरुवार, 15 जून सुबह करीब 10 बजकर 19 मिनट (भारतीय समयानुसार आज, सुबह 7 बजकर 49 मिनट) पर आया। अमेरिका (United States Of America) के यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey – USGS) ने इस भूकंप की पुष्टि की।

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलीपींस की राजधानी मनीला के साउथवेस्ट में हुकाय में आज आए इस भूकंप की गहराई करीब 112 किलोमीटर रही। फिलीपींस की राजधानी मनीला के साउथवेस्ट में हुकाय में आज आए इस भूकंप का झटका काफी तेज़ था। इस वजह से लोग भागकर अपने-अपने घरों और बिल्डिंग्स से बाहर निकल गए। जानकारी एक अनुसार इस भूकंप से ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ है।

पिछले कुछ महीनों में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में पिछले कुछ महीने से आए दिन किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया में आए भूकंप और इस साल तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles