यह दिग्गज क्रिकेटर बनेगा टीम इंडिया का हेड कोच!

दिग्गज क्रिकेटर अमोल मजूमदार का क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) को प्रभावित करने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनना लगभग तय हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी ने कहा है कि सीएसी अमोल की प्रस्तुति से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई। वह महिला टीम की योजना को लेकर स्पष्ट हैं। अन्य के प्रजेंटेशन भी अच्छे थे, लेकिन अमोल की प्रस्तुति सर्वश्रेष्ठ रही। बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच के पद के लिए मजूमदार के अलावा डरहम के कोच जॉन लुईस और तुषार अरोठे ने भी इंटरव्‍यू दिया था।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि सीएसी अमोल मजूमदार के प्रजेंटेशन से काफी प्रभावित हुई है। वह महिला टीम के लिए योजनाओं को लेकर काफी स्पष्ट नजर आए। इस पद के लिए अमोल की सिफारिश की जाएगी। मजूमदार मुंबई रणजी टीम के कोच की भूमिका के अलावा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ भी काम कर चुके हैं।

अमोल मजूमदार अगर हेड कोच चुने गए तो वह भारतीय महिला टीम के साथ बांग्‍लादेश का अपना पहला दौरा करेंगे, जो 9 जुलाई से शुरू होने वाला है। भारतीय टीम मीरपुर में तीन वनडे और तीन टी20 मैच की सीरीज खेलेगी। बता दें कि टीम इंडिया पांच साल से कुछ बड़े मुकाबलों में अच्छी स्थिति में होकर भी हारी है। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि अमोल टीम को कैसे मजबूती देते हैं।

अमोल मजूमदार ने 171 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिनमें 48.13 की औसत से 11,167 रन बनाए। 113 लिस्ट-ए मैचों में मजूमदार ने 38.20 की औसत से 3286 रन बनाए। 14 टी20 में मजूमदार के नाम 174 रन दर्ज हैं। यह विडम्‍बना ही है कि वह इतना अच्‍छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles