मारुति सुजुकी ने प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में अपनी नई ‘Invicto’ को भारत में लॉन्च कर दिया है। नई Invicto को कंपनी ने जेटा+ और अल्फा+ वेरिएंट में पेश किया गया है और यह 7 और 8 सीटिंग ऑप्शन में आएगी। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपये (शुरुआती, एक्स-शोरूम) रखी है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और ग्राहक इसे नेक्सा शोरूम से खरीद पाएंगे। इससे पहले मारुति सुजुकी के पास Ertiga और XL6 जैसी एमपीवी गाड़ियां मौजूद हैं। कंपनी की यह नई एमपीवी कई टोयोटा की ही कड़ी टक्कर दे सकती है। आइये देखते हैं प्रीमियम ग्राहकों के लिए आई नई Invicto में क्या कुछ खास और नया है।
- Maruti Suzuki Invicto Zeta+ 7-seater: 24.79 लाख रुपये
- Maruti Suzuki Invicto Zeta+ 8-seater: 24.84 लाख रुपये
- Maruti Suzuki Invicto Alpha+ 7-seater: 28.42 लाख रुपये
नई Invicto में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 183bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन को ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक को मानक के रूप में पेश किया गया है। तीन ड्राइव मोड – नॉर्मल, स्पोर्ट और इको के साथ आती है और ये 9.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। दावा किया गया है कि एक लीटर में यह गाड़ी 23.24 किमी प्रति लीटर का माइलेज होगी।