Saturday, November 23, 2024

सिंगल चार्ज में 600 किलोमीटर चलेगी ये इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत और फीचर्स

ऑडी इंडिया ने अपकमिंग 2023 में क्यू8 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी (Q8 e-tron electric SUV) और स्पोर्टबैक (Sportback) के लांचिंग से कुछ दिन पहले एसयूवी का टीजर लांच किया है। आगामी 2023 ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन ई-ट्रॉन SUV से बेहद अपडेटेड है। जिसमें कॉस्मेटिक और फीचर को अपग्रेड किया गया है। साथ ही इसके नाम में ‘क्यू8’ भी जोड़ा गया है। अपडेटेड Q8 ई-ट्रॉन ने साल 2022 के नवंबर महीने में ग्लोबल लेवल पर लांच हुई थी।

ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन में कई विजुअल अपडेट किए गए हैं, जिसमें नया डुअल-टोन ट्रैपेज़ॉइडल ग्रिल और नए 2डी ऑडी लोगो की और फ्रंट बम्पर को फिर से डिज़ाइन किया गया है, साथ ही एलईडी हेडलैम्प स्टाइल को भी अपग्रेड किया गया है। जबकि अपडेटेड टेल लाइट्स और बम्पर को छोड़कर एसयूवी के बैक साइड में ज्यादा परिवर्तन नहीं किया गया है। न्यू Q8 ई-ट्रॉन में बी-पिलर पर ‘ऑडी’ बैजिंग भी मिलती है, जो इसे एक प्रीमियम टच देती है। इलेक्ट्रिक एसयूवी में नए अलॉय व्हील भी हैं।

आपको बता दें कि ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन में पावरट्रेन और रेंज में भी काफी सुधार किये गए हैं। ग्लोबल लेवल पर ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन तीन ऑप्शन – 50, 55 और टॉप-स्पेक SQ8 में आती है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार फुल चार्ज करने पर 582 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। वहीं इसका पिछला वेरिएट एक बार फुल चार्ज करने पर 484 किमी दूरी तय करने में सक्षम है। स्पोर्टबैक मॉडल 600 किमी की रेंज के साथ इसे और भी आगे ले जाता है। इन दोनों गाड़ियों में पावरफुल बैटरी दी जाती है। जो पिछले 64 kWh पैक के जगह बड़े 95 kWh बैटरी पैक से लैस है।

वहीं टॉप-स्पेक SQ8 की बात करें तो, ये 513 किमी की रेंज प्रदान करता है और 973 एनएम का पीक टॉर्क पैक करता है। हालाँकि, संभावना है कि ऑडी इंडिया केवल 50 और 55 वेरिएंट ही मार्केट में पेश करेगी। 11 किलोवाट चार्जर के साथ चार्जिंग समय लगभग 9 घंटे होने की उम्मीद है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles