ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कोच जस्टिन लैंगर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जल्द ही बड़ी ज़िम्मेदारी मिलने वाली है। उन्हें केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुख्य कोच बनाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लैंगर सुपरजाएंट्स के साथ बातचीत कर रहे हैं और सबकुछ सही रहा तो वे एंडी फ्लावर की जगह मुख्य कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक एंडी फ्लावर का दो साल का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद एलएसजी आईपीएल 2024 के लिए नए हेड कोच की तलाश में है और लैंगर और सुपरजाएंट्स के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। सुपरजाएंट्स के सपोर्ट स्टाफ में इसके साथ-साथ जोंटी रोड्स के फील्डिंग कोच, मोर्ने मोर्केल के गेंदबाजी कोच और विजय दहिया के बल्लेबाजी कोच के रूप में आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। हालांकि आधिकारिक रूप से सुपरजाएंट्स या लैंगर में से किसी ने भी इस विषय पर कोई जानकारी नहीं दी है।
लैंगर ऑस्ट्रेलियाई टीम के टी-20 वर्ल्ड कप 2021 जिताने के अलावा बिग बैश लीग (BBL) के शुरुआती चार साल में तीन खिताब जीतने वाली पर्थ स्कॉर्चर्स की कमान संभाल चुके हैं। उन्होंने 2021 में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी-20 विश्व कप चैंपियन बनाया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में 4-0 से एशेज सीरीज भी जीती है।
बता दें लैंगर ने 1993 से लेकर 2007 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। उन्होंने 105 टेस्ट और 8 वनडे में ऑस्टेलिया का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने टेस्ट में 44.74 के औसत से 7696 रन बनाए, जिसमें 23 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने वनडे में 160 रन जुटाए। लैंगकर 2018 में चार साल के लिए ऑस्ट्रेलिया के कोच नियुक्त किए गए थे। हालांकि, लैंगर को कार्यकाल पूरा होने से पहले ही पद छोड़ना पड़ा। कहा गया कि खिलाड़ी उनके बर्ताव से सहज नहीं थे। उनके कोच कोच रहते ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता।