बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद सुर्खियों में बना हुआ है। पिछले कई दिनों से एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की कहानी सोशल मीडिया से लेकर हर जगह छाई हुई है। लोग दिलचस्पी लेकर इस खबर को सुन भी रहे हैं।
ज्योति मौर्य केस में भोजपुरी गानों की एंट्री हो गई है। भोजपुरी में अभी तक ज्योति और आलोक पर दस से ज्यादा गाने बन चुके हैं। गानों को अलग-अलग यूट्यूब चैनल्स पर लॉन्च किया जा रहा है। तमाम भोजपुरी कलाकार इन गानों को अपनी आवाज दे रहे हैं।
गानों के पोस्टर में PCS अधिकारी ज्योति और आलोक की तस्वीर के साथ बोल और शीर्षक में दोनों का नाम सीधे तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। लोगों को यह गाने बहुत पसंद आ रहे हैं और सारे गाने वायरल भी हो रहे हैं। कुछ गानों में आलोक को सपोर्ट किया गया है तो कुछ गानों में दोनों के बीच की दूरियां दिखाई गई हैं।
ज्योति और आलोक पर बने गानों में टॉप पर इनकी चालीसा है, जिसे चंदा शर्मा ने गाया है। यह गाना 5 जुलाई को रिलीज किया गया था। इसे अब तक 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।