अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की को बता दिया व्लादिमीर पुतिन, वीडियो वायरल

अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन  की जुबान फिसलने में कुछ नया या हैरान करने वाला नहीं है। अमरीकी राष्ट्रपति की जुबान अक्सर ही फिसल जाती है और वह गलती से कुछ ऐसा बोल देते हैं जो बिल्कुल गलत होता है या जिसका उस संदर्भ में कुछ मतलब नहीं होता। बाइडन ऐसा जानबूझकर नहीं करते और गलती का अहसास होने पर उसे सुधारते भी हैं, पर तब तक देर हो चुकी होती है और वह ट्रोलिंग का शिकार हो जाते हैं। हाल ही में बाइडन के साथ फिर ऐसा ही हुआ और उनकी जुबान फिसल गई।

हाल ही में लिथुआनिया की राजधानी विल्नियस में नाटो शिखर सम्मेलन 2023 (NATO Summit 2023) का आयोजन हुआ। 11-12 जुलाई को आयोजित नाटो शिखर सम्मेलन में अमरीकी राष्ट्रपति बाइडन भी शामिल हुए। इस सम्मेलन में ही बाइडन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए और उसे संबोधित भी किया। इसी दौरान बाइडन की जुबान फिसल गई। बाइडन ने वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की को गलती से व्लादिमीर पुतिन बता दिया। हालांकि ऐसा करने के बाद बाइडन को अपनी गलती का अहसास भी हो गया और उन्होंने अपनी गलती सुधार ली।
दरअसल यूक्रेन  के राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की का नाम वोलोदिमिर है, जो रूस  के राष्ट्रपति पुतिन के नाम व्लादिमीर से कुछ मिलता-जुलता है। इसी वजह से बाइडन से यह गलती हुई। बाइडन की जुबान एक बार फिर से फिसलने पर वह फिर से ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं। सोशल मीडिया पर यूज़र्स उनका इस गलती की वजह से जमकर मज़ाक उड़ा रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles